कालसी चकरता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के पास पहाड़ी से मलबा आने पर यूटीलिटी और जेसीबी दब गई. मलबे के दबाव से यूटीलिटी सड़क से बाहर घिसक गई. दुर्घटना में यूटीलिटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. जेसीबी चालक को भी चोटे आई हैं. घायलों को सीएचसी विकासनगर में दाखिल करावाया गया है.
↧