आधुनिकता के इस युग में जहां हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को भूलते जा रहे हैं, वहीं टिहरी गढ़वाल में आज भी दीपावली के दिन भैलो खेले जाना का रिवाज है. यहां ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग भैलो खेलकर दीपावली का त्योहार मनाते हैं.
↧