छठ पूजा का अपने आप में विशेष महत्व है. इस अवसर पर महिलाएं तीन दिन तक व्रत रख परिवार के साथ जहां डूबते सूरज को जल में खड़े होकर अर्ग देती हैं वहीँ अगले दिन उगते सूरज को अर्ग देकर व्रत को पूर्ण करती हैं. धर्म नगरी हरिद्वार में काफी संख्या में पूरब के लोग रहते हैं जिसके चलते छठ के अवसर पर हमेशा से गंगा घाटों पर भारी भीड़ जुटती आई है.
↧