$ 0 0 इस बार त्योहारी सीजन बसों से आने-जाने वालों के लिए भले ही कष्टकारी रहा हो, लेकिन परिवहन निगम के काफी फायदेमंद रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल परिवहन निगम के कुमाऊं मंडल को सवा दो करोड़ की इनकम हुई है.