![]()
यूं तो पर्यटन विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन पर्यटन के प्रति कितने संजीदा है इसका जीता-जागता उदहारण है नैनीताल का बैंड स्टैंड. सैलानियों के मनोरंजन के लिए कुछ साल पहले तक यहां पुलिस बैंड की धुनें गूंजती थी, मगर समय के साथ वो तो खामोश हुआ ही और अब ये बैंड स्टैंड बदहाली का दंश झेल रहा है.