मिशन 2017 को लेकर कांग्रेस और भाजपा की रणनीति बयानों के इर्द-गिर्द सिमटी नजर आ रही है. दोनों दल ग्राउंड पर काम से ज्यादा बयानों के तीर चलाकर एक दूसरे को धराशायी करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि विपक्ष के बयानों के तीर भी सत्ताधारी कांग्रेस को घायल कर दे रहे हैं.
↧