उत्तराखंड युवाओं की ऊर्जा का सही उपयोग समाज में बड़े बदलाव ला सकता है. इस दिशा में इन दिनों देहरादून में एक मुहिम चल रही है. जिसमें युवाओं को फौज के रिटायर्ड सैनिक देश सेवा के लिए तराश रहे हैं. इस मुहिम को शुरू किया है नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल ने, जिनकी अगुआई में संस्थान की टीम ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को बखूबी अंजाम दे रही है.
↧