उत्तराखंड के एक छोटे से कस्बे से देश दुनिया में नाम रोशन करने वाली उर्वशी रौतेला का मिस यूनिर्वस न बन पाने का उसके परिजनों को काफी गम है. परिजनों ने अपने इस गम का खुलेआम इजहार भी किया है. भले ही परिजन इस प्रतियोगिता में भाग लेने को उर्वशी की बड़ी उपलब्धि करार दे रहे हों, लेकिन उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने इस प्रतियोगिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
↧