उत्तराखंड में ग्रेड पे बढ़ाने के जीओ को जारी करने की मांग को लेकर बुधवार से पूरे प्रदेश के कोषागार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गए हैं जिससे रिटायर कर्मचारियों की पेंशन , स्टांप रजिस्ट्री, सरकारी बिलों के भुगतान पर ब्रेक लग गया है. हैरत की बात है कि अप्रैल 2015 को ग्रेड पे बढ़ाने का जीओ भी तैयार हो गया था लेकिन आठ महीने गुजरने के बाद भी एक साइन करके जीओ को जारी करने का सचिवालय के अधिकारियों के पास वक्त नहीं है, जिसका नतीजा सबके सामने है.
↧