उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में जहां अंदरूनी कलह जारी है, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि यदि इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का कोई भी नेता बाहरी प्रत्याशी को समर्थन करेगा तो उस पर मजबूरन मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी. तब चाहे वो कोई भी बड़ा नेता ही क्यों ना हो.कांग्रेस हमेशा मिलजुलकर और भाईचारे वाली पार्टी है. जहां हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए हरिद्वार में सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन किशोर उपाध्याय का कहना है कि इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से 2017 के विधासभा चुनाव में कोई असर नहीं होने वाला है.लेकिन कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर जो जातिवादी भ्रष्ट और साम्प्रदायिक ताकते है उनको हरिद्वार से बहार करने का काम करना है. वहीं खानपुर विधायक कुवर प्रणव चैम्पियन का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने मैदानी विधायको को तव्वजो नहीं दी जोकि तीन तीन बार विधायक रह चुके है कही इसका नुकसान कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ जाए.
↧