उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. यहां पग-पग पर देवी-देवताओं से जुड़ी कहानियां देखने व सुनने को मिलती हैं. इन्हीं में से एक है मां सती शिरोमणी अनुसूया देवी, जहां दत्तात्रेय जयन्ती के पर्व पर न सिर्फ विशेष पुण्य का लाभ मिलता है बल्कि निसंतान दंपतियों को माता संतान प्रदान करती है.
↧