उत्तराखंड की सियासत में साल 2015 कई मायनों में अहम रहा. राजनीतिक तौर पर जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वन मैन आर्मी वाली अपनी छवि को इस साल और मजबूत किया. वहीं पूरे साल मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल न करके कांग्रेस और सरकार के भीतर अपने विरोधियों को सियासी हैसियत का अहसास भी करा दिया.
↧