उत्तराखंड साल 2015 क्राइम और पुलिसिंग के लिहाज से चुनौती भरा रहा. पुलिस के सामने जहां अपने ही विभाग में मिशन आक्रोश चला तो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला फर्जी आईएएस रूबी चौधरी मामला भी सामने आया. संपत्ति विवादों में हत्याएं, नारी निकेतन में दुष्कर्म की घटना, नशे में बहकती युवतियों से जुड़े मामले और सैक्स रैकेट से जुडे ह्युमन ट्रैफिंक के मामले चुलिस के पुलिस के लिए चुनौती भरें रहें.
↧