देहरादून में शनिवार को दो दिवसीय नींबू महोत्सव का उद्यान मंत्री हरक सिंह रावत ने औपचारिक शुभारंभ किया. महोत्सव में उत्तराखंड में पैदा होने वाले माल्टा, संतरा, कीनू, चकोतरा सहित करीब 20 प्रजातियों के नींबू वर्गीय फलों का प्रदर्शन किया गया है.
↧