उत्तराखंड में सोमवार सुबह एक ग्लेशियर का हिस्सा टूट गया है. इससे इलाके के गांवों में खतरा पैदा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 22652 फीट की ऊंचाई पर स्थित पंचाचूली ग्लेशियर का आठ मीटर हिस्सा सुबह टूटकर बलाती ग्लेशियर के ऊपर जा गिरा है.
↧