उत्तराखंड में उत्तरकाशी के रैथल गांव में स्थित करीब 200 साल से अधिक पुराने पांच मंजिला पंचपुरा भवन के अब शीघ्र ही एक बार फिर दिन बहुरने वाले हैं. विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देशय से एनआईएम के प्राचार्य कर्नल कोठियाल के निर्देशन में ग्रीन पीपुल नाम की संस्था इसका जीर्णोदार करने जा रही है.
↧