क्या ऐसा संभव है कि कोई इंसान मरने के बाद जिंदा हो सकता है. लेकिन रूस में एक कंपनी है जिसका नाम क्रूरस है. जो करीब 100 देशों के लोगों का शव अब तक अपने यहां संरक्षित कर चुकी है. कंपनी के मालिक डैनिला मेदवदेव का मानना है कि विज्ञान आने वाले समय में इतनी तरक्की कर लेगा कि लोगों को जिंदा करने का फॉर्मूला भी मिल जाएगा.
↧