![]()
उत्तराखंड में हमेशा ही बादल फटना और बारिश से तबाही जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. सटीक पूर्वानुमान और जानकारी के अभाव में कई बार लोगों को अपनी जान भी आपदाओं में गवानी पड़ी है, लेकिन अब मौसम के पूर्वानुमान के लिए नैनीताल का एरिज वायुमंडल विज्ञान में नए आयाम छूने जा रहा है.