![]()
सूबे का पुलिस महकमा पर्वतीय जिलों की सुरक्षा को लेकर कितना सचेत है, इसकी एक बानगी भर पिथौरागढ़ जिले में देखने को मिल रही है. चीन और नेपाल से सटे इस जिले में जरूरत के अनुसार आधी से कम फोर्स तैनात है. यही नहीं नाममात्र की इस फोर्स में से भी आधे जवानों की तैनाती कुम्भ मेले में कर दी गई है. ऐसे में इस वीवीआईपी जिले की सुरक्षा व्यवस्था कैसे होगी यह कोई नहीं जानता?