पौड़ी से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर भरसार गांव में एशिया के दूसरे नंबर का सेब का बागवान है, जो इन दिनों खुद अपनी बदहाली में रो रहा है. देश आजाद होने से पहले से ही कई बीगा जमीनों में यहां सेब की खेती हुआ करती थी, जिससे वहां रहने वाले लोगों को अच्छा रोजगार भी मिलता था.
↧