सदी की सबसे बडी जलप्रलय के दौरान देश दुनिया ने केदारनाथ की पवित्र घाटी में प्रकृति का रौद्र रूप देखा था, लेकिन ये भी सच है कि भक्ति और आस्था के आगे मनुष्य सदैव नतमस्तक रहा है यही वजह है कि 2013 की 16-17 जून की आधी रात जो त्रासदी केदार घाटी ने झेली आज वही महादेव का धाम पहले से ज्यादा सुरक्षित और मनोरम स्वरूप में हमारे सामने है.
↧