कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट मे शनिवार को हाथी के हमले मे एक महिला की मौत हो गई और एक दूसरी महिला घायल हो गई. रामपुर निवासी महिला रोज की तरह शनिवार को भी गांव की दूसरी महिलाओं के साथ जंगल घास लेने गई थी कि अचानक इसी दौरान झाड़ियों में छुपे हाथी ने उसपर हमला कर दिया.
↧