हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा गांव हैं जहां पर लोग माइनस 20 से भी कम तापमान में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यह गांव है स्पीति का ताबो गांव. ताबो किन्नौर और लाहोल स्पीति के बॉर्डर पर स्थित है. यहां लोग किस तरह जी रहे हैं, इसका दर्द तो केवल वे ही बयान कर सकते हैं.
↧