मसूरी शहर से लगे जौनपुर के बंगशील गांव निवासी अरुण गौड़ ने छोटी सी उम्र में मधुमक्खी को बचाने का बीड़ा उठाया है. साथ ही मधुमक्खी को रोजगार से जोड़ने का काम भी किया. अरुण गौड़ ने अपनी साइंस की पढ़ाई को अपने रोजगार का जरिया भी बनाया है.
↧