देवभूमि के वीर सपूतों ने प्रदेशवासियों का सीना एक बार फिर फक्र से चौड़ा कर दिया है. उत्तराखंड के शहीद लांसनायक मोहननाथ गोस्वामी को मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाजा जाएगा है, जबकि देहरादून के शहीद राइफलमैन शिशिर मल्ल को उनकी वीरता और साहस के लिए सेना मेडल दिया जाएगा है.
↧