![]()
मसूरी में ईटीवी/न्यूज18 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी/न्यूज18 ने बीस सितंबर को खबर दिखाई थी कि शहर के बांसाघाट गांव मे दो अनाथ नाबालिग बच्चे किस तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. ईटीवी/न्यूज18 ने खबर दिखाई थी कि दोनों बच्चों के मां-बाप नहीं हैं और बच्चे इलाज के अभाव में बीमार हैं.