उत्तराखण्ड में डेंगू ने एक और महिला की जान ले ली. महिला हरिद्वार के भीमगोड़ा की रहने वाली है. बुखार की शिकायत के बाद महिला को हरिद्वार के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन महिला की हालत में सुधार होता न देख परिजन महिला को जालीग्रांट अस्पताल ले गये. समय से और ठीक से इलाज न मिल पाने के कारण आज महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई. बुखार होने की शिकायत के बाद लोग हरिद्वार के अस्पतालों में जांच के लिए पहुंच रहें हैं. लेकिन अस्पताल में ठीक से इलाज न मिलने की वजह से मरीजों में डेंगू की पुष्टि होते ही परिजन उनकों दुसरे जगह ले जाने को मजबूर हो रहें हैं. ऐसे में डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा कितना तैयार है इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.
↧