$ 0 0 उत्तरकाशी और देहरादून के एक चौदह सदस्यीय बाइक सवार दल ने दुनिया की सबसे ऊंची मोटर रोड माणा पास पर बाइक से सफर पूरा किया. ये सड़क भारत-तिब्बत सीमा पर बनी है और सेना और आईटीबीपी की निगेहबानी में रहती है. वर्ष 2012 में ही इस सड़क पर काम पूरा हुआ था.