पीएम मोदी की अपील का असर अब देशभर में देखने को मिल रहा है. तो हरिद्वार की जनता भी इसमें पीछे नहीं है. मोदी के स्वच्छता अभियान में यहां की आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया. किसी ने गंगा घाटों पर फैली गंदगी को समेट घाटों को चमकाया तो किसी ने मोहल्लों को साफ किया. जगह जगह सुबह से ही लोग श्रम दान करते नजर आए
↧