गांधी जंयती के मौके पर जहां हर कोई मुंह जुबानी स्वच्छता अभियान को बढावा देने की बात कर रहा है. वहीं हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह ने बिना किसी को बताए अपने हजारों रुपए खर्च कर एक जंगलनुमा भूखण्ड को साफ कर पार्क में तब्दील किया.
↧