रोहित शर्मा (106) के कॅरिअर का पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक काम न आया और भारत को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. जेपी ड्यूमिनी (नाबाद 68), अब्राहम डिविलियर्स (51), फरहान बेहरादीन (नाबाद 32) और हाशिम अमला (36) की उम्दा पारियों की बदौलत जीत हासिल करते हुए मेहमान टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को कटक में खेला जाएगा.
↧