शुक्रवार देर शाम राजाजी नेशनल पार्क में स्थित मंसा देवी पैदल मार्ग के पास सड़क पर गुलदार के एक बच्चे के आने से हड़कंप मच गया. लोगों को अंदेशा था कि बच्चे के पास उसकी मां भी होगी. शावक के मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने बामुश्किल शावक को काबू किया.
↧