उत्तराखंड के कुंमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में रविवार से शुरू हुए कृषक महोत्सव रबी फसल 2015 का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया. महोत्सव में उद्यान, मत्स्य, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी सहित कृषि से जुडे तमाम विभागों के 40 स्टाल लगाए गए.
↧