नैनीताल की अब जल्द ही तस्वीर बदलने जा रही है. 14वें वित्त आयोग में नैनीताल नगर पालिका को 1 करोड़ की धनराशि मिल गई है. नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष श्याम नारायण ने बताया है की वित्त आयोग से उनको 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि मिली है जिसकी मांग वो काफी समय से करते आ रहे थे. पालिका अध्यक्ष ने कहा है की उनके बिजली सड़क पार्कों के रूके काम भी अब जल्द ही शुरू हो जायेंगे.
↧