उत्तराखंड के हल्द्वानी में बदलते मौसम में अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों की तादात बढ़ने लगी है. बात अगर 200 बेड़ों की क्षमता वाले कुमांऊ के सबसे बड़े रेफरल अस्पताल कहे जाने वाले सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की करें तो यहां 105 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से चार उल्टी दस्त, 28 वायरल बुखार और डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज हैं.
↧