रामनगर में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क और इसके आसपास ऊंचे हिमालयी क्षेत्र से आने वाले मेहमान परिन्दों का आना शुरू हो गयी है. पार्क के बीचो-बीच बहने वाली रामगंगा नदी, कोसी नदी और तुमडिया जलाशयों में एक-एक करके हजारो प्रवासी पक्षी डेरा जमा रहे हैं. यह मेहमान बसंत ऋतु पर अपने घरों के लिए उड़ान भरेंगे. स्थानीय लोग और सैलानी इन परिन्दों को देखकर खुश हैं.
↧