$ 0 0 महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण पर्व करवाचौथ शुक्रवार को है. करवाचौथ के मौके पर हरिद्वार के बाजारों में जबरदस्त रौनक है. बाजारों में महिलाओं में जहां संजने संवरने के लिए उत्साह देखा जा रहा है, वहीं खरीददारी के लिए भी भारी संख्या में भीड जुट रही है.