![]()
उत्तराखंड की राजधानी में 10 अक्टूबर को हाथीखाल मोतीनगर कुष्ठ आश्रम में हुए लूटकाण्ड का हल्द्वानी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटकाण्ड में शामिल दो खानाबदोश आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के 2150 रुपए और बैंक की पास बुकें बरामद करने का दावा किया है, जबकि अभी घटना में शामिल चार से छह आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.