मुख्यमंत्री हरीश रावत के लक्सर दौरे से पहले ही सीएम के अगवानी के लिए बनाया गए मंच पर जमकर थिरकी बार बालाएं. शुक्रवार को सीएम का लक्सर दौरा था. जहां उन्हें लक्सर में बनने वाले डिग्री काॅलेज भवन का शिलान्यास करना था. मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही आयोजकों ने मनोरंजन के लिए बार बालाओं को उसी मंच पर नचा दिया जहां से सीएम शिलान्यास करने वाले थे. बार-बालाओं ने फिल्मी धूनों पर कार्यक्रम में आए लोगों का जमकर मनोरंजन किया. मंच पर आयोजकों ने एक बैनर भी लगा रखा था. जिस पर एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया हरीश रावत जी की छवि थी वहीं दूसरी तरफ अपनी सुडोल शरीर के लिए विख्यात खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैपियन की फोटो लगी थी.
↧