उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे नेपाल और आस्ट्रिया के राजदूत यहां पहुंचकर गंगा आरती में शामिल होना नहीं भूले. दोनों ही राजदूत ना सिर्फ आरती में शामिल हुए बल्कि आरती भी की. वहीं दो बार ग्रैमी अवार्ड विजेता मैस्ट्रो जैरार्ड वर्थ बैंड ने भी लोगों का शमा बांधा. जिससे लोग मन्त्रमुग्ध हो गए.
↧