क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता और वर्तमान संरक्षक काशी सिंह ऐरी का कहना है कि गैरसैण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के पहले दिन यू के डी विधानसभा का घेराव करेगी. ऐरी का कहना है कि गैरसैण सत्र से पहले गैरसैण को चन्द्रनगर नाम से सरकार स्थाई राजधानी घोषित करे.
↧