कछुए तो आपने बहुत देखे और सुने होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसा कछुआ दिखाएंगे जिसके मिलने और फिर छोड़े जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन ही सवालों के घेरे में आ गया है. सवालों में आने का कारण वन विभाग के अधिकारीयों के इस कछुए को लेकर दिए जाने वाले अलग अलग बयान हैं. जानकारों की मानें तो ये कछुआ उन दुर्लभ प्रजातियों में से है जो कई सौ सालों में जन्म लेता है ओर तंत्र विद्या में इसका खासा महत्व है.
↧